( कैमूर ):- भभुआ के लिच्छवी भवन में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा जिला युवा महोत्सव का कार्यक्रम किया गया। वही कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय उप समाहर्ता सविता कुमारी एवं जिला युवा पदाधिकारी सुशील करौलिया के द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया है। वही कार्यक्रम के अंतर्गत कविता लेखन भाषण प्रतियोगिता युवा सांसद कार्यक्रम फोटोग्राफी एवं संस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जो जिले के करीब 300 युवाओं तथा कलाकारों ने भाग लिया वही इस संबंध में जिला युवा पदाधिकारी सुशील करौलिया ने बताया कि कार्यक्रम में इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश कुमार प्रधानाचार्य एसबीपी कॉलेज के एसपी वर्मा,
आदर्श नेहरू युवा क्लब गोबरछ के अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद गुप्ता समाजसेवी विरजू सिंह पटेल अनुराधा रस्तोगी अभय कुमार द्विवेदी जितेंद्र कुमार ओमप्रकाश, त्रिलोकी नाथ सिंह के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने युवाओं को संबोधित किया है। इसके बाद विजई प्रतिभागियों को अतिथि द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया आपको बता दें कि अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत जिला युवा पदाधिकारी नेहरू युवा केंद्र कैमूर के सुशील करौलिया के द्वारा किया गया। जहां मौके पर कार्यक्रम में नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी मोहन कुमार सिंह भी मौजूद रहे।