कैमुर जिले के दुर्गावती में कर्णपुरा गांव के समीप बने रेलवे गेट संख्या 63E पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर विभाग द्वारा लेटर जारी हो गया है। लेटर जारी होते ही मोहनिया एसडीएम व दुर्गावती सीओ कर्णपुरा गांव पहुंच ग्रामीणों से बातचीत की और कहा कि इस रेलवे क्रॉसिंग को तत्काल बंद करना है।  रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने के बाद फुट ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

लेकिन इधर फुट ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर ग्रामीण बिल्कुल नाखुश हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गेट नंबर 63 फुट ओवर ब्रिज न बनाकर यहां पर विभाग रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कराए। रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करा दिया जाएगा तो एंबुलेंस, चार चक्का व दो चक्का वाहनों का आना जाना सुगम हो जायेगा। विभाग द्वारा  रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर जब तक कोई आदेश नहीं आता है तब तक गेट नंबर 63 रेलवे क्रॉसिंग को बंद नहीं करने देंगे। 
इधर एसडीएम द्वारा ग्रामीणों को रेलवे क्रॉसिंग बंद करने को लेकर 24 से 48 घंटे का मोहलत दिया गया है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन आगे की कार्यवाही क्या करती है।