खबर कैमूर जिले से आ रही है जहां दुर्गावती में एनएच दो पर एक ब्रेजा कार भागने के क्रम में सड़क किनारे चार्ट में पलट गई। बताया जाता है कि कार में भारी मात्रा में शराब लोड था जो उत्पाद विभाग को देखते ही चालक तेज गति से कार को भगाने लगा, नतीजा यह हुआ कि कार अनियंत्रित होकर एक चार्ट में पलट गई। इधर उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर चालक को गिरफ्तार कर लिया एवं क्रेन की मदद से कार को चार्ट से बाहर निकाला। बता दें कि बिहार में शराबबंदी को लेकर कैमूर प्रशासन सख्ती से शराब कारोबारियों पर नजर बनाई हुई है जगह-जगह शराब चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस को लगातार कामयाबी भी मिल रही है।

इस संबंध में एक्साइज इंस्पेक्टर निरंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बनारस से आ रही ब्रेजा कार को रोकने का इशारा किया गया जिसमें चालक तेज गति से कार को भगाने लगा नतीजा यह हुआ कि कार चार्ट में पलट गई। मौके से कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है कार में भारी मात्रा में शराब है। फिलहाल कानूनी प्रक्रिया की जा रही है।