निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में नगर पालिका चुनाव की अधिघोषणा अभी जारी नही की गई है,न ही इस संबंध में आचार संहिता लागू की गई है दशहरा और दीपावली पर्व के बीच संभवतः चुनाव होने है,ऐसे में ज़िले के भभुआ नगर परिषद क्षेत्र में चुनावी गहमागहमी तेज़ हो गई है,चुनाव को ले कर विभिन्न प्रकार की चर्चा चौक चौराहो पर गर्म है

पहली बार तीन पदों के लिए एक साथ चुनाव होने से आम लोगो से लेकर नेताओ व सामाजिक कार्यकर्ताओं में उत्साह काफी है,दर्जन भर से अधिक लोग सभापति एव उप सभापति चुनाव की तैयारी में जन समपर्क में लगे है,नगर पार्षद सदस्य के लिए भी  एक एक वार्ड से दर्जनों नाम सामने आ रहे है,ऐसे में निवर्तमान  सभापति जॉनी आर्य ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल का एक घोषणा पत्र जारी कर चुनावी तैयारी का बिगुल फूंक कर चर्चाओ का बाजार गर्म कर दिया है।
भभुआ नगर के चहुमुखी विकास के वादों के साथ भभुआ को स्मार्ट सीटी के तर्ज पर विकसित करने का वादा किया,अपने निजी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर जानी आर्य ने कहा कि 2 साल 11 महीने का कार्यकाल में काफी सीखने और नगर को समझने का मौका मिला,उन्होंने कहा कि नगर में जल जमाव की एक बड़ी समस्या है,इसके लिए एक मास्टरप्लान तैयार कर जल जमाव से मुक्ति के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाएगा।